6 हजार रू रिश्वत:पटवारी गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज 8-2-2018 को कार्रवाई करते हुए पटवारी दीपसिंह शेखावत को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक भूखंड के दस्तावेजों की नकल उपलब्ध करवाने की एवज में छह हजार रुपए की रिश्वत ली थी। उससे रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।
एसीबी की यह कार्रवाई जयपुर जिले में हुई। गिरफ्तार आरोपी दीप सिंह शेखावत दूदू तहसील में जिडावरा हल्का पटवारी
है। जानकारी के अनुसार परिवादी रतन सिंह ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी।
उसने किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अपनी जमीन के दस्तावेजों की प्रतिलिपी की मांगी थी। इस पर आरोपी पटवारी दीप सिंह शेखावत ने परिवादी रतन सिंह से जमीन के दस्तावेजों की नकल देने के एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और आज ट्रेप कार्रवाई के लिए एसीबी दौसा वृत निरीक्षक राजेश खटाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया। परिवादी रतन सिंह आज रिश्वत की रकम 6 हजार रूपए लेकर जिडावरा पटवार कार्यालय पहुंचा। जहां हल्का पटवारी दीप सिंह शेखावत को रिश्वत लेते ही एसीबी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।
यह ब्लॉग खोजें
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें