शनिवार, 24 जून 2017

धौलपुर भरतपुर जाट आरक्षण मांग आंदोलन स्थगित

भरतपुर : 24-6-2017.

भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति का आंदोलन शनिवार दोपहर स्थगित हो गया है। सरकारी प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के सचिव बीएल जाटावत ने जाट नेताओं से बातचीत की। जाट नेताओं और सचिव जाटावत के साथ बातचीत सफल रही। जाटावत ने सरकार का पक्ष रखा और जाट नेताओं को समझाने में सफल रहे। 

विधायक विश्वेन्द्र सिंह, सचिव जाटावत और संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार ने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने जाट नेताओं को आश्वासन दिया है कि वह ओबीसी कमीशन की गुरुवार को पेश की गई रिपोर्ट का जल्द अध्ययन करेगी और जाट आरक्षण को लेकर सकारात्मक रुख रखा जाएगा। राज्य सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग में ओबीसी आयोग की रिपोर्ट पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार सुबह से दो जिलों का जाट समुदाय आरक्षण को लेकर सड़क पर थे। इस कारण बीते दो दिनों से सड़क व रेलमार्ग पूर्ण रुप से प्रभावित था। भरतपुर-धौलपुर जिले के जाटों को सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2015 में ओबीसी आरक्षण सूची से हटा दिया था। इसके बाद से यहां के जाट लगातार इस सूची में वापस जोडऩे की मांग कर रहे हैं। 




यह ब्लॉग खोजें