सोमवार, 15 अगस्त 2016

शहीद गुरूशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर स्वतंत्रता दिवस पर माल्यार्पण:


राजकीय चिकित्सालय  सूरतगढ़ के आगे लगी है आदमकद प्रतिमा:
- करणीदानसिंह राजपूत -

सूरतगढ़ 15 अगस्त 2016.
राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी और सशक्त लोकपाल की मांग पर आमरण अनशन में शहीद हुए पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा की आदमकद प्रतिमा पर स्वतंत्रता दिवस पर शराबबंदी आँदोलन के समर्थकों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर गुरूशरण छाबड़ा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। गुरूशरण छाबड़ा आपातकाल में 1975 में जेल में बंद थे। जेल में भी उन्होंने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1975 से आमरण अनशन शुरू किया और सरकार को उनकी मांग मान कर गिरफ्तार किए गए लोगों को राजनैतिक बंदी दर्जा दिया गया। उन्होंने किसान आँदोलन 1969 में भी गिरफ्तारी दी। आपातकाल के बाद सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनता पार्टी की टिकट पर विधायक चुने गए। वे अनेक आँदोलनों में सक्रिय रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर माला पहनाने वालों में श्याम मोदी, डूंगरराम गेदर, अमित कल्याणा,डा.टी.एल.अरोड़ा,गोपाल सिंधी,शीतल सिडाना,किशनलाल पारीक,ओम राजपुरोहित,मदन औझा,लक्ष्मण शर्मा,ताराचंद मुंजाल,गंगाजल जाखड़,प्रभुदान गेदर,बलराम कुक्कड़वाल,महावीर भोजक, श्रीमती राजेश सिडाना,मलकीत बराड़,मिल्खराज डिम्मी,हरबंश छाबड़ा,रतन पारीक,ललित शर्मा,सतेन्द्र,श्याम सुंदर सारड़ा,विकास अरोड़ा,काठपाल,पप्पू धानक,प्रेमसिंह ओड,मनोज गौरीसरिया,गणेश ढुकिया व सखी मोहम्मद सहित अनेक लोग थे। नागरिक संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वाधीनता दिवस पर गुरूशरण छाबड़ा चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाईयां बांटी।



=======================
7 डेज फील फैशन- पर चलें खरीदारी
करने:चलो...आकर्षक शर्ट व जींस लाए.
23 करनाणी धर्मशाला सूरतगढ़।
%%%%%%::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::%%%%

यह ब्लॉग खोजें