बुधवार, 8 अप्रैल 2020

सूरतगढ़ पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को सस्पेंड करने,आपदा काल कानून में मुकदमा चलाने की मांग


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 अप्रैल 2020.

कोरोना वायरस संक्रमण और बचाव के लिए सीएम अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर के आदेशों को नहीं मानते हुए पालिका में समारोह की अध्यक्षता आयोजन पर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को सस्पेंड करने की मांग सीएम से की गई है। 

पालिका के ईओ लालचंद सांखला की सेवानिवृत्ति पर पालिका में समारोह हुआ और उसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश कालवा ने की। समारोह में 150-200 लोगों ने भाग लिया। एक दो को छोड़ सभी खुले मुंह थे तथा सोशल डिस्टेंस भी नहीं थी। असल में आयोजनों पर रोक थी। धारा 144 में भीड़ हुई। सरकार के नियमों को अध्यक्ष ने तोड़ा जिनकी जिम्मेदारी सरकार के आदेशों के पालन करने की है। 

पूर्व पालिका अध्यक्ष कांग्रेस नेता बनवारी लाल मेघवाल ने सीएम को मेल किए पत्र में यह मांग भी की है कि आपदा काल और अन्य कानूनों में मुकदमा भी दर्ज करवाया जाए।

पत्र काफी बड़ा है। यह भी लिखा है की मीडिया में समाचार नहीं आए के लिए भी अध्यक्ष ने आयोजन में कहा।

कुछ फोटो भी भिजवाए हैं।

पत्र की प्रति कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।

सारे राजस्थान में यह एकमात्र मामला है जिसमें किसी पालिका अध्यक्ष ने कानून तोड़ा है। 

स्थानीय प्रशासन को आयोजन के अगले ही दिन एक शिकायत हो गई थी।इतने दिन बीतने पर भी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

सोशल मीडिया में यह समाचार आ गया। हालांकि बड़े अखबारों में अध्यक्ष की रोक काम कर गई।

आयोजन में भाग लेने वाले पार्षदों, ठेकेदारों आदि ने भी अब चुप्पी धारण कर ली है। अब यह मामला दबाना आसान नहीं रहा है। 00





यह ब्लॉग खोजें