भादूओं के छवि सिनेमा भूखंड के आगे बढाई दिवार हटाने के निर्देश-
*करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 24 फरवरी 2020.
भादुओं के छवि सिनेमा बंद के बाद उस भूखंड के करीब 6 फुट आगे बढ कर बनाई गई चारदीवारी को हटाने का कहा गया है। अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला ने 20-2-2020 को बताया कि मालिकों को उक्त दीवार हटाने का कहा है और उनके नहीं हटाने पर नगरपालिका प्रशासन यह हटा देगा।
यह सिनेमा कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था। काफी समय बंद के बाद सिनेमा भवन हटा दिया गया। वर्तमान में खंडहर जैसा स्वरूप हो गया है और भीतर कंटीली झाड़ियां आदि ऊग चुकी है।
राजस्थान और केन्द्र की राजनीति में अनेक सालों तक
चौ.मनफूलसिंह भादू सक्रिय रहे थे। विधायक, उपमंत्री और लोकसभा सदस्य रहे।। मनफूल सिंह के नाम से ही यह सिनेमा जाना जाता रहा। उनका स्वर्गवास हो गया। उनके परिवार पोतों का मालिकाना है। इससे सटा हुआ मनफूलसिंह भादू का आवास मोटाराम भवन है जो उनके पिताजी का नाम है।
नगरपालिका ने मनफूलसिंह भादू के छोटे भाई स्व.बीरबल के पुत्रों पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू और उनके 2 भाईयों द्वारा बनाया गया कटला सीज कर रखा है।00
यह ब्लॉग खोजें
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें