शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

डीएसपी महमूद खान रिश्वत लेते पकड़े गए:एसीबी ने ट्रेप किया:नोखा में थी पोस्टिंग


* एसीबी के एडीएसपी रजनीश पूनिया ने अपनी टीम के साथ की कार्यवाही*
* दहेज हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मांगी थी  2 लाख की रिश्वत, 50 हजार की किश्त लेते ट्रैप *

बीकानेर 26, 2019.
एसीबी की टीम में शुक्रवार को एक कार्रवाई के दौरान जिले के नोखा डिप्टी सुपरिटेंडेंट महमूद खान को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया। 
यह राशि परिवादी से दहेज हत्या के मुकदमे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की एवज में मांग गई थी। परिवादी की शिकायत पर एडीएसपी रजनीश पूनिया ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसीबी के अनुसार 23 जुलाई 2019 को परिवादी मान्याणा निवासी पन्नाराम ने परिवाद दिया कि उसके ताऊ की लड़की हड़मानी की शादी 2014 में फलाना में हुई थी। उसे ससुराल पक्ष द्वारा परेशान करने पर ताऊ देवीलाल ने देशनोक थाने में मामला दर्ज करवाया था। कुछ दिन बाद हड़मानी की मौत हो गई तो दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच नोखा सीओ महमूद खान कर रहे हैं जो नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार करने की एवज में ₹5 लाख रिश्वत की मांग कर रहे हैं। एसीबी के सत्यापन के दौरान ₹2लाख  रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।
उसके बाद शुक्रवार  26-7-2019 को सीओ महमूद खान को उनके सरकारी आवास पर ₹50 हजार रिश्वत लेते एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

******



यह ब्लॉग खोजें