सोमवार, 4 मार्च 2019

बीकानेर आकर रूकने वाली 3 गाड़ियों को सूरतगढ़ तक बढ़ाने की मांग-स्टेशन अधीक्षक कार्या.पर धरना

० करणीदानसिंह राजपूत ०

नागरिक संघर्ष समिति (रेल) ने  हावड़ा से बीकानेर,दादर से बीकानेर और बांद्रा से बीकानेर आकर रुकने वाली गाड़ियों को सूरतगढ़ तक विस्तार देने की मांग की है। इसके अलावा अनूपगढ़ बठिंडा यात्री गाड़ी जो स्वीकृत है लेकिन कोच की कमी के कारण शुरू नहीं हो पाई उसको शीघ्र ही शुरू करने की मांग की 

है। इसके लिए आज 4 मार्च को 2 घंटे तक स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर धरना घेराव किया।

नागरिक संघर्ष समिति  23 फरवरी को एक मांगपत्र स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर धरना देते हुए दिया था।उसमें यह चेतावनी दी थी कि 4 मार्च को फिर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया जाएगा। इसी क्रम में 4 मार्च को करीब 2 घंटे तक स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर घेराव धरना किया गया।

रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता करवाई गई जिसमें आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म किया गया।

इस धरने में रेल संघर्ष समिति के सचिव मदन ओझा,हरनेकसिंह मान, विमल सिंह पड़िहार,महेश मिश्रा, राम प्रताप तिवारी,सहदेव जोशी,महावीर भोजक, पार्षद विनोद पाटनी,ओमप्रकाश सोमानी, अशोक शर्मा,अमर सिंह राजपुरोहित, ज्ञानचंद बजाज,राहुल सहारण,माम चंद सैनी,एडवोकेट विष्णु शर्मा,घनश्याम,ओम प्रकाश,मांगी राम, कैलाश,प्रेमसिंधी, रवि डाबीआदि ने भाग लिया।


यह ब्लॉग खोजें