रविवार, 10 दिसंबर 2017

सूरतगढ़ माडल रेलवे स्टेशन : खानपान स्टालों के पास गंदगी कचरा दुर्गंध


सूरतगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 पर फूड प्लाजा और अमूल खाद्य सामग्री स्टालों के पास 20- 25 फुट की दूरी पर गंदगी और कचरे का ढेर है जिसकी बदबू स्टालों तक पहुंचती है। लोग लघुशंका भी करते हैं। 

खाद्य सामग्री जहां भी बेची जाती है वहां पर  और आसपास साफ सुथरा स्थान होना चाहिए। देशभर में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे ने भी अपने अनेक कार्यक्रमों में उल्लेख किया है व सफाई के संदेश भी यत्र-तत्र स्टेशनों पर लगे हुए हैं।

यहां खाद्य सामग्री स्टालों के नजदीक यह कचरा गंदगी रेलवे के द्वारा ही डाली जा रही है। इसकी तुरंत सफाई होनी चाहिए। ऐसी व्यवस्था भी की जाए ताकि भविष्य में कचरा गंदगी स्टालों के पास डाली नहीं जाए।

यह ब्लॉग खोजें