शनिवार, 7 अक्तूबर 2017

भाजपा के वसुंधरा राजे राज में किसानों को अपनी जमीन बचाने को समाधि आंदोलन










जयपुर के नजदीक नींदड़ गांव में ​बीते छह दिनों से जमीन समाधि लिए सत्याग्रह कर रहे हैं लेकिन राजस्थान की भाजपा वसुंधरा राजे की सरकार किसानों की समस्या का हल निकालने में असफल रही है।

जयपुर विकास प्राधिकरण इस गांव के नजदीक 1300 बीघा जमीन में नई कॉलोनी विकसित कर रहा है। जिसके लिए जमीन आवाप्ति की गई है।

जानकारी के अनुसार करीब 750 बीघा जमीन जिन किसानों की है वह अपनी जमीन जेडीए को नहीं देना चाहते, इसलिए  वे किसान जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे है। गांधी जयंती से प्रारंभ हुआ सत्याग्रह अभी तक जारी है।

हालांकि जेडीए के अधिकारियों से किसान वार्ता कर चुके है, लेकिन अभी भी सत्याग्रह जारी है। वहीं किसानों ने अब आंदोलन तेज करने भी चेतावनी दी है।



यह ब्लॉग खोजें