सोमवार, 25 सितंबर 2017

डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम ने हाईकोर्ट में अपील की

 चंडीगढ़ 25.9.2017. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। राम रहीम दोषी करार दिये जाने के बाद रोहतक की सुनरिया जेल में सजा काट रहा है।

सोमवार  25 सितंबर को राम रहीम ने सीबीआइ कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की। साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआइ की विशेष अदालत ने 25 अगस्त भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की तीन धाराओं 376  (दुष्कर्म), 506 (डराने-धमकाने) और 509 (महिला की अस्मत से खिलवाड़) के तहत दोषी ठहराया था। गुरमीत को दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में डेरा समर्थकों ने जमकर उपद्रव मचाया था। जिसके बाद सजा सुनाने के लिए रोहतक की सुनरिया जेल में अदालत लगी और राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई थी।


यह ब्लॉग खोजें