सोमवार, 18 सितंबर 2017

डेरा चेयरपर्सन विपासना ने एसआइटी को बताया


चंडीगढ़ 18-9-2017.

डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन  विपासना आज पुलिस जांच में शामिल होने के लिए सिरसा स्थित हुड्डा चौकी पहुंचीं। एसआइटी इंचार्ज कुलदीप बेनीवाल ने उनसे पूछताछ की। 

सोमवार को सिरसा की हुडा चौकी में एसआईटी इंचार्ज कुलदीप ने डेरा चेयरपर्सन से पूछताछ की। पूछताछ के बाद एसआईटी इंचार्ज ने कहा कि अभी दोबारा फिर पूछताछ होगी और जो विपासना ने जो जानकारी दी है उसका वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है। इस पूछताछ में हनीप्रीत से डेरे से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों पर उनकी राय सुनी गई है। वहीं डेरा चेयरपर्सन ने कहा कि रोहतक जेल से हनीप्रीत सिरसा आई थी और रात्रि को यहां पहुंच गई थी। अगले दिन वह यहां से निकल गई और उसके बाद से उनका उससे कोई संपर्क नहीं है, न ही उन्हें पता कि वह कहां है। इसी तरह आदित्य इंसा के बारे में भी जानकारी होने से उन्होंने मना कर दिया। पूछताछ के दौरान विपासना से सिरसा में हुई आगजनी से संबंधित सवाल भी पूछे गए। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस सिंधू ने बताया कि विपासना ने खुद ही सिरसा के एसपी को फोन कर एसआइटी के समक्ष पेश होने की बात कही थी। विपासना पूछताछ में सहयोग करना चाहती है। हनीप्रीत तक पहुंचने के लिए गुरमीत की हनी के बाद सबसे बड़ी राजदार विपासना ही है। विपासना शुरू से ही वह पुलिस जांच में सहयोग करती रही है।


यह ब्लॉग खोजें