शनिवार, 6 मई 2017

सूरतगढ़ में गौरव पथ इंदिरा सर्किल से राठी स्कूल तक जरूर बने


- करणीदा
न सिंह राजपूत-

गौरव पथ के निर्माण का प्रस्ताव नगर पालिका की बैठक 8 मई के एजेंडे में 22 वें क्रम पर है।
 सभा कक्ष में पार्षद उपाध्यक्ष अध्यक्ष आदि निर्णय लें तो कम से कम इस गौरव को भी ध्यान में रखें कि यह एक बार बनेगा।
 जब एक बार बनेगा तो इंदिरा सर्किल से मुख्य बाजार में से होते हुए सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक इसका निर्माण हो। यह सभी की सोच हो जाए तो शहर में बहुत कुछ विकसित नजर आएगा अभी नगर पालिका ने एजेंडे में लिखा है कि सीसी रोड 800 मीटर  तक बनी हुई है और इतना ही गौरव पथ बनाया जाएगा। यह 800 मीटर कहां से कहां तक है। यह एजेंडे में नहीं लिखा लेकिन जो दूरी सी सी रोड की है वह मैं वर्णन कर देता हूं।
 सूरतगढ़ का बाजार वर्षा के दिनों में लबालब होता था। सड़कें टूट जाती थी इसलिए डूब क्षेत्र यानी राठी स्कूल के कोने से उसी के पास रेलवे क्रॉसिंग है से बाजार में होते हुए महाराणा प्रताप चौक को पार करते हुए मिश्रा कॉन्प्लेक्स के दूसरे सिरे तक ही डूब क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सी सी रोड का निर्माण किया था।
लेकिन अब अगर यह गौरव पथ केवल इतना ही बनता है तो उसका कोई लाभ नहीं। इसकी लंबाई बढ़नी चाहिए। मैं एक बार और स्पष्ट कर दूं इंदिरा सर्किल से लेकर आई महाराणा प्रताप चौक को पार करते हुए राठी स्कूल के कौने तक गौरव पथ का निर्माण होना चाहिए।

यह ब्लॉग खोजें