बुधवार, 28 दिसंबर 2016

श्रीगंगानगर जिले में अब बेटी पैदा होने पर होगा पौधारोपणः

श्रीगंगानगर जिले में अब बेटी पैदा होने पर लगाए जाएंगे 5 पेड़ 
श्रीगंगानगर, 28 दिसंबर। जिले में अब बेटी पैदा होने पर  5 पेड़ लगवाए जाएंगे।  बच्ची के परिजन ये पेड़ लगाएंगे। पेड़ और जगह प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में  विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने ये नवाचार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पेड़ लगाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश नगर परिषद कमीश्नर सुनीता चौधरी को दिए। 

जिला कलक्टर ने कहा कि स्कूल, पब्लिक पार्क, सड़क किनारे जगहों को भी इसमें चिह्नित किया जा सकता है।

 जिला कलक्टर ने बताया कि जिले भर में जहां भी बेटी पैदा होगी, संबंधित ब्लॉक में भी जगह चिह्नित की जाएगी ताकि बच्ची के परिजन वहां 5 पेड़ लगा सके। वन विभाग पौधा उपलब्ध करवाएगा। साथ ही पैदा हुई बच्ची और पेड़ का पूरा रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। 
---------


यह ब्लॉग खोजें