रविवार, 6 नवंबर 2016

दिल्ली में जानलेवा खतरनाक धुंद से बचाओ वास्ते चेतावनी नासा ने धुंद के फोटो जारी किए

- करणीदान सिंह राजपूत नोएडा से -
खतरनाक धुंध से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाने की घोषणा की है। इन कदमों के तहत दिल्ली के समस्त स्कूल 3 दिन के लिए बंद करने की घोषणा हुई है।दिल्ली के भीतर समस्त निर्माण कार्य 5 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में एक बार फिर  सम विषम वाहनों के चलाने की योजना है। इसके अलावा कृत्रिम वर्षा कराने की योजना है। दिल्ली के मथुरा रोड पर बदरपुर ताप बिजलीघर  को 10 दिन के लिए बंद करने की योजना बनाई जा रही है। इस बिजलीघर में   कुल 705 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है अगर इसको बंद किया जाता है तो बिजली का संकट भी पैदा होगा। दिल्ली के अलावा आसपास का जो इलाका है नोएडा और गाजियाबाद उसमें भी खतरनाक धुंध का असर बना हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली क्षेत्र में कृत्रिम वर्षा कराने के लिए सोच रहे हैं। दिल्ली में मुख्य कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा से चावलों की पराली घास के जलाए जाने का धुआँ भी है। जो हवा के साथ निरंतर दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। नासा ने दिल्ली पर मंडराते हुए धुंध के चित्र प्रसारित किए हैं। 


मेडिकल दुकानों में जहां फेस मास्क मिल रहे हैं वहां खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। हर परिवार अपने बच्चों के लिए फेस मास्क खरीदना चाहता है। दिल्ली के बड़े निजी चिकित्सालय का मानना है दमें व श्वांस रोगियों की संख्या करीब तीन गुनी हो गई है।

यह ब्लॉग खोजें