गुरुवार, 14 मार्च 2019

महावीर इन्टरनेशनल सूरतगढ़ एवं आयुर्वेद विभाग के अर्श भगन्दर शिविर में 87 रोगियों की शल्यचिकित्सा

 चौपड़ा धर्मशाला, सूरतगढ़ में दिनांक 10 मार्च, 2019 से जारी निःशुल्क अर्श, भगन्दर शल्य चिकित्सा शिविर में आज आयुर्वेद विभाग बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया व विभिन्न व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ एवं संस्था के प्रयासों की सराहना की एवं संस्था अध्यक्ष वीर नत्थूराम कलवासिया को इस प्रकार के शिविरों में यथासम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा सभी रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की।

 शिविर संयोजक चन्द्र सिंह चौधरी व प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार शिविर में आज 14-3-2019 तक शल्य चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश चेचु, चिकित्सक डॉ. सीमा चौहान एवं डॉ. राजेश कनवारिया द्वारा 172 रोगियों की जांच कर ऑपरेशन योग्य 87 रोगियों के सफल ऑपरेशन किये गये।

 नर्सिंग स्टाफ सोहनलाल ढ़ाका, सरस्वती, ब्रह्मानन्द शर्मा के सहयोग से ऑपरेशन के पश्चात् सभी रोगियों की प्रतिदिन मरहम पट्टी की जा रही है व उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। शिविर समाप्ति के दिन इन्हें दवायें एवं उचित परामर्श देकर छुट्टी दे दी जायेगी। परियोजना निदेशक वीर विजय सावनसुखा व वीर ओमप्रकाश कारगवाल के अनुसार संस्था सदस्यों व समाजसेवी रमेश चन्द्र माथुर तथा तुषार कामरा के नेतृत्व में सूरतगढ़ ओपन रोवर क्रू के रोवर्स द्वारा शिविर में भर्ती रोगियों को चिकित्सकीय मार्गदर्शन अनुसार चाय, नाश्ता व भोजन आदि की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। शिविर का समापन समारोह 17 मार्च, रविवार को चौपड़ा धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा। यह शिविर 19 मार्च को सम्पन्न होगा।




यह ब्लॉग खोजें