गुरुवार, 14 मार्च 2019
महावीर इन्टरनेशनल सूरतगढ़ एवं आयुर्वेद विभाग के अर्श भगन्दर शिविर में 87 रोगियों की शल्यचिकित्सा
नर्सिंग स्टाफ सोहनलाल ढ़ाका, सरस्वती, ब्रह्मानन्द शर्मा के सहयोग से ऑपरेशन के पश्चात् सभी रोगियों की प्रतिदिन मरहम पट्टी की जा रही है व उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। शिविर समाप्ति के दिन इन्हें दवायें एवं उचित परामर्श देकर छुट्टी दे दी जायेगी। परियोजना निदेशक वीर विजय सावनसुखा व वीर ओमप्रकाश कारगवाल के अनुसार संस्था सदस्यों व समाजसेवी रमेश चन्द्र माथुर तथा तुषार कामरा के नेतृत्व में सूरतगढ़ ओपन रोवर क्रू के रोवर्स द्वारा शिविर में भर्ती रोगियों को चिकित्सकीय मार्गदर्शन अनुसार चाय, नाश्ता व भोजन आदि की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। शिविर का समापन समारोह 17 मार्च, रविवार को चौपड़ा धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा। यह शिविर 19 मार्च को सम्पन्न होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें