शुक्रवार, 2 जून 2017

श्री गंगानगर में राजस्थान का पहला एग्रो टावर शुरू हुआ था






श्रीगंगानगर, 2 जून। कृषि प्रधान जिला श्रीगंगानगर में राजस्थान के पहले ऐग्रो ट्रेड टॉवर की शुरूआत हुई है। कृषि उपज मंडी समिति श्रीगंगानगर के प्रांगण में कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, सासंद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा श्री निहालचंद, खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी के करकमलों द्वारा ऐग्रो ट्रेड टॉवर का शिलान्यास वर्ष 2015 में­ किया गया। इसके निर्माण पर 13 करोड़ 67 लाख रूपये की राशि व्यय हुई है। ऐग्रो ट्रेड टॉवर  का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में पूर्ण हो चुका है तथा यह भवन व्यापारियों व किसानों के लाभकारी सिद्ध होगा।

श्रीगंगानगर में­ निर्मित ऐग्रो ट्रेड टॉवर का कुल क्षेत्राफल 44460 वर्ग फुट है, जिसमें  92 वाणिज्यिक शॉप तथा अन्य सुविधायें विकसित की गयी है। भूतल पर बोक भवन, कृषि व्यवसायिक केन्द्र, कैफे, प्रतिक्षालय एवं कान्फ्रेस हॉल का निर्माण हुआ है। प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर 24 दुकान­, तृतीय तल पर 20, चतुर्थ पर 24 दुकानें मय जनसुविधाय­ विकसित की गयी है। टेरस तल भवन की सुरक्षा हेतु नियुक्त सुरक्षाकर्मियों के लिये आवासीय सुविधा विकसित की गई है। ऐग्रो ट्रेड टॉवर म­ तीन लिफ्ट यूनिट, पार्किंग सुविधा, उच्चतम श्रेणी की विधुत व संचार प्रणाली  तथा सीसी टीवी कैमरे जैसी सुविधाएं मिली है।

श्रीगंगानगर को राजस्थान का पहला ऐग्रो ट्रेड टॉवर निर्माण करने का सौभाग्य मिला है। इस ऐग्रो ट्रेड टॉवर से कृषि की व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी। वही पर किसानों को अन्य मण्डियों की तुलना में­ ताजा भाव पर फसल बेचने का गौरव हासिल होगा।



यह ब्लॉग खोजें