मंगलवार, 9 मई 2017

लालगढ़ जाटान (श्रीगंगानगर) हवाई पट्टी का विस्तार होगा

श्रीगंगानगर 9 मई 2017.

जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि सीएमसी की बैठकों में जो निर्देश दिये गये है, उनकी पालना की जाये। एडीएम शहर सीएमसी के निर्णयों तथा निर्देशों की पालना के लिये आवश्यक प्रस्ताव तैयार करवायेंगे। हवाई पट्टी लालगढ 30 मीटर चौड़ाई तथा एक किलोमीटर लम्बाई में है, इसका विस्तार कर इसे 45 मीटर चौड़ा तथा एक किलोमीटर से 200-300 मीटर लम्बाई बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिसके लिये आवश्यक भूमि अवाप्त की जायेगी। हवाई पट्टी विस्तार के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 27 करोड़ रूपये की राशि का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि हवाई पट्टी के विस्तार होने से छोटे वायुयान के साथ-साथ बड़े जहाज भी उतर सकेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा हवाई पट्टी विस्तार के संबंध में 4 करोड़ रूपये की राशि से विकास कार्य करवाये गये है। तैयार किये गये 27 करोड़ के प्रोजेक्ट में भूमि अवाप्ति की राशि भी शामिल है।

बैठक में एडीएम शहर श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री सुमन बिनोचा, जिला आबकारी अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह तथा लेखाधिकारी श्री रामजीलाल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

यह ब्लॉग खोजें