गुरुवार, 1 दिसंबर 2016

सूरतगढ़ सीवरेज निर्माण में गड़बड़ी करोड़ों के घोटाले की आशंका:

माकपा पार्टी ने जाँच वास्ते उपखंड अधिकारी को शिकायत की।सूरतगढ़ 1 दिसम्बर।
सूरतगढ़ में सीवरेज निर्माण में लगातार शिकायतें मिल रही है और माकपा ने गड़बड़ी में करोडों रूपए घोटाले की आशंका प्रगट की है। माकपा ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका के इंजीयिर ठेकेदार फर्म से मिले हुए हैं इसलिए निरीक्षण करने नहीं पहुंचते। नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद मौन रूप में कंपनी के साथ हैं। कार्य पूर्ण का प्रमाण पत्र नगरपालिका को ही देना है और इसी चक्कर में शहर में भरी कमीशन दिए जाने की चर्चा है।
शहर के बड़े जन प्रतिनिधी इस मामले में चुप है तथा निर्माण को देखने नहीं पहुंचते। शहर की जो सड़कें तोड़ी जा चुकी है उनकी मरम्म्त भी नहीं की जा रही है।
माकपा ने नगरपालिका व कंपनी दोनों पर बड़ा घोटाला करने की आशंका प्रगट की है तथा उपखंड अधिकारी से आग्रह किया है कि वे मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करें।

यह ब्लॉग खोजें