बुधवार, 4 मई 2016

राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के डिजीटल कार्ड:


जिला मुख्यालयों पर बनाए जाएं:
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 4 मई 2016.
राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के डिजीटल प्रेस कार्ड जयपुर निदेशालय में बनाए जा रहे हैं जिसके लिए जिले के पीआरओ से प्रपत्र प्रमाणित करवा कर ले जाना अनिवार्य है।
यह कार्ड  बनाने में कोई बहुत बड़ी कार्यवाही नहीं है जो जिला मुख्यालय पर संभव नहीं हो। पत्रकारों ने अभी तक इसकी कोई मांग नहीं की है। मेरा मानना है कि यह कार्य जिला मुख्यालय पर किया जा सकता है। सोफ्टवेयर और कार्ड बनाने की छोटी सी मशीन है बाकी कम्प्यूटर आदि सभी जिला मुख्यालयों पर है।
यदि मशीन आदि जिला मुख्यालय पर अस्थाई शिविर में नहीं लगाई जा सकती तो प्रपत्र प्रमाणित कर तथा फोटो पीआरओ कार्यालय से ऑन लाइन जयपुर भेजी जा सकती है और वहां से कार्ड बनाए जाने के बाद जिला मुख्यालय पर भेजे जा सकते हैं।
आज आधुनिक संसाधनों के होते हुए केवल कार्ड के लिए जयपुर बुलाया जाना कितना उचित है यह विचार किया जाना चाहिए। प्रत्येक पत्रकार के एक बार आने जाने व जयपुर में ठहरने भोजन जलपान तथा वहां पर वाहनों आदि के हजारों रूपए का व्यय हो रहा है। इसके अलावा यह कार्ड अभी 31 दिसम्बर 2016 तक के बनाए जा रहे हैं और आगे के लिए पुन: जयपुर जाना होगा।

पत्रकार जो अभी इस प्रक्रिया से नहीं गुजरे हैं वे यह मांग कर सकते हैं।
मैं यह कार्ड 2 मई को जयपुर में बनवा कर लौटा हूं और मेरे जो विचार हैं वह लिख चुका हूं।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

यह ब्लॉग खोजें