शनिवार, 4 जून 2022

उ.प.रेलवे : सूरतगढ़ स्टेशन पर खतरनाक गतिविधियों से हो जाएगी बड़ी यात्री दुर्घटना

 




सूरतगढ़: रेलपटरियों की तरफ खड़े और गाड़ी में सवार होना:दुर्घटना होने पर कौन जिम्मेदार होगा


* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 4 जून 2022.


सूरतगढ़ जं स्टेशन पर प्लेटफार्म के दूसरी ओर लाईनों पर खतरे में खड़े और गाड़ी में सवार होते यात्री जिनमें औरतें भी है। रेलवे सुरक्षा बल ,रेलवे पुलिस की कोई ड्यूटी नहीं। लालगढ़ से अबोहर पैसेंजर ट्रेन जब सूरतगढ़ पहुंची। तब गाड़ी में सवार होने के लिए पहले ही प्लेटफार्म छोड़ पटरियों पर जाकर खड़े हो गए । प्लेटफार्म पर गाड़ी के पहुंचने पर यात्री दूसरी गलत दिशा से सवार हुए। एक दो नहीं पचाह्स से सौ तक जिनमें पुरूष स्त्रियां बच्चे सभी थे। यह दृश्य 

दि.4 जून 2022 को समय 12-27 बजे हो रहा था। कोई सुरक्षा स्टाफ नहीं। रेलवे का कोई एनाउंसमेंट नहीं। अगर कभी दुर्घटना हुई तब कितने लोग मरेंगे और कितने घायल होंगे? 

इस हालात की जिम्मेदारी किन किन अधिकारियों कर्मचारियों और सुरक्षा स्टाफ की होगी? रेलवे ने प्लेटफार्मों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं और दावा भी किया जाता है कि गतिविधियों को देखने का काम भी चलता रहता है।






***

फोटो समाचार:करणीदानसिंह राजपूत.

पत्रकार,

राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत।

सूरतगढ़।

94143 81356.

********









यह ब्लॉग खोजें