शनिवार, 4 जून 2022

महाप्रबंधक को स्टेशन पर 15 रुपये की पानी की बोतल ₹20 में बेची: 5 अधिकारी सस्पेंड

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


हमारे इलाके के रेलवे स्टेशनों पर खाने पीने की वस्तुएं अधिक कीमत पर बिकती रहे कोई रोक नहीं। चाय की प्याली आधी और कीमत दुगनी 10 रूपये तक। कब की बनी है कचोरी समोसे कोई देखने वाला नहीं। अधिकारियों की सेवा करो और यात्रियों को लूटते रहो। स्टेशन अधिकारी मिले हुए और यात्रियों के लिए बनी हुई समितियों का भी ध्यान नहीं। समितियों का काम केवल रेल चलाने की मांग तक सिमट गया। समितियां अपने स्टेशनों पर देखें कि यात्रियों को खाद्य पदार्थ सही कीमत सही वजन और ताजे मिलते हैं या नहीं।


* जिम्मेदारी का एक उदाहरण यहां प्रस्तुत है जिसे अन्य अधिकारी भी अपनी ड्यूटी में शामिल करें।


👍 रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों की सरपरस्ती में आम यात्रियों का कैसा शोषण  किया जाता है, इसका नजारा कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर दिखा।  जहां पर खुद रेलवे के जीएम ठगे गए। इसके बाद एक साथ पांच रेलवे अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए।

*   वेंडर ने जीएम साहब से एक पानी की बोतल के लिए 15 रुपये की जगह 20 रुपये लिए थे.


👍 जीएम ने गमछा बांधकर ओवर बिलिंग का किया स्टिंग* 


* कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन का मामला, 5 अधिकारियों पर गिरी गाज* 


उत्तर प्रदेश में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सामानों की अधिक कीमत लिए जाने पर रेलवे के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एनसीआर रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) प्रमोद कुमार ने 1 जूश 2022 रात इसका स्टिंग ऑपरेशन किया और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की। प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर सामान बेचने वाले वेंडर फिलहाल वहां सामान नहीं बेच पाएंगे। 


जीएम प्रमोद कुमार प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल पहुंचे थे।  यहां से उन्हें श्रम शक्ति से दिल्ली जाना था. कानपुर सेन्ट्रल के अधिकारी इसी सोच में थे कि जीएम साहब अपने केबिन में सो रहे होंगे।  लेकिन जीएम साहब ने एक कर्मचारी से गमछा लिया और उसको सिर पर बांधकर आम आदमी की तरह दूसरी तरफ के दरवाजे से प्लेटफॉर्म पर उतर गए। प्लेटफॉर्म पर जीएम सीधे एक फूड स्टॉल पर पहुंचे। 


स्टाल  पर उन्होंने पानी की एक बोतल खरीदी। स्टॉल वाले ने उनको 15 रुपये की पानी की बोतल पांच रुपये अधिक कीमत करके 20 रुपये में दी। इसके बाद जीएम ने स्टेशन के छह स्टॉलों पर ओवर बिलिंग चेकिंग की। इस दौरान उप सचिव विजय कुमार भी मौजूद रहे। 

उक्त चेकिंग के तुरंत बाद कानपुर सेन्ट्रल के अधिकारियों को वहां बुलाया गया। 

* अगले दिन जीएम के आदेश पर कानपुर सेंट्रल के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। जीएम ने अपनी जांच में पाया कि इन अधिकारियों की लापरवाही से ओवर बिलिंग करके यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर सामान बेचा जा रहा है।


👍 जीएम प्रमोद कुमार के आदेश पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सीआईटी वीके तिवारी, सीएमआई सेन्ट्रल विजय शर्मा सादाब, अशोक और एसएस मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया। 


* इस मामले में कानपुर सेन्ट्रल के रेलवे अधिकारी आशुतोष सिंह का कहना है कि सस्पेंड की कार्रवाई प्रयागराज डीआरएम मुख्यालय की तरफ से हुई है. इस कार्रवाई से सेन्ट्रल पर ओवर बिलिंग करने वाले स्टॉल्स को हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा। 

प्लेटफॉर्म नंबर सात के फूड स्टॉल को सील कर दिया गया है।

👍 इस चैकिंग और तुरंत सस्पेंशन की कार्यवाही के बाद स्टेशन अधिकारियों और स्टाल वालों को अब सोच लेना चाहिए कि कभी उनके स्टेशन पर भी हो सकती है इस तरह की कार्यवाही।०0०









यह ब्लॉग खोजें