नरेश सालेचा को रेलवे का राजस्व बढ़ाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई
*सालेचा के लिए रेल मंत्रालय में नया पद सृजित।*
============
भारतीय रेल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और अजमेर के डीआरएम रहे नरेश सालेचा को अब देशभर में रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने की नई जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ सालेचा के पद को भी पदोन्नत किया गया है। सालेचा अब दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में अतिरिक्त सदस्य राजस्व के पद पर कार्य करेंगे। मंत्रालय में यह पद भारत सरकार के विशेष सचिव स्तर का होगा। फाइनेंस के क्षेत्र में सालेचा की दक्षता को देखते हुए सरकार ने रेल मंत्रालय में नया पद सृजित किया है। सालेचा ने पूर्व में रेलवे की सम्पत्तियों की कीमत आंकलन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सालेचा पिछले कई वर्षों से रेल मंत्रालय में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। सालेचा रेल मंत्री पीयूष गोयल के भी पंसदीदा अधिकारी हैं। सालेचा अन्य सरकारी उपक्रमों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिनमें एनबीसीसी, एनयूडीसीओ, आईआरसीटीसी दिल्ली मेट्रो, रेलटेल, एचपीएल आदि प्रमुख है। जानकार सूत्रों के अनुसार देशभर में रेलवे की सम्पत्तियां भरी पड़ी है, लेकिन उनका वाणिज्यिक उपयोग नहीं हो रहा है। हालांकि कुछ शहरों में रेलवे की भूमि होटल आदि के लिए लीज पर दी, लेकिन इसके सार्थक परिणाम सामने नहीं आए। अब रेलवे में राजस्व बढ़ाने के संबंध में नए सिरे से विचार किया गया है।