गुरुवार, 13 मई 2021

स्काउट गाइड पक्षियों के दाना पानी का प्रबंध करने आगे आए.




* करणीदानसिंह राजपूत *

 

श्रीगंगानगर, 13 मई 2021. हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य के रोवर रेंजर लाॅक डाउन के दौरान बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था जिला आॅग्रेनाइजर श्री सन्दीप मांझू के मार्गदर्शन में अनूपगढ़ ब्लाक में रोवर और रेंजर्स ने विभिन्न गावों में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे, ब्लाक श्री सचिव सत्तार खान ने बताया की रोवर रेजंर्स इन परिंडे में प्रतिदिन पानी व दाना डालने का संकल्प लिया। रेंजर लीडर कोमल, चुचरा, रमनदीप कौर, वीना, ज्योति, अनु, सुलोचना, मनीषा बिश्नोई, कान्ता, रोवर सुनील, कडेला, गोपाल, विशाल, नमन, बीरबल ने इस नेक कार्य के लिए ग्रामीणों को भी प्रेरित किया व लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कियाए रोवर रेंजर्स लगातार कोरोना काल में प्रशासन का सहयोग कर रहे है। 

 उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में निःशुल्क मास्क वितरण, वैक्सीन के लिए जागरूकता, रंगोली से जागरूकता, पुलिस और अस्पताल प्रशासन का सहयोग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता, काढ़ा वितरण, घर घर जाकर सर्वे कार्य आदि किये जा रहे हैं। वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के कार्य पर जोर दिया। साबुन से बार-बार हाथ धोने, 2 गज दूरी बनाए रखने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 0०0

यह ब्लॉग खोजें