शनिवार, 20 दिसंबर 2014

श्रीगंगानगर सूरतगढ़ के आपातकाल 1975 के बंदी क्रांतिकारियों को पेंशन आदेश:


स्वर्गवास हो चुके क्रांतिकारियों के आश्रितों को पेंशन:
पेंशन जनवरी 2014 से मिलेगी।
इंदिरागांधी के शासन की क्रूरता के विरूद्ध आवाज उठाई:राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जेल में ठूंस दिया गया था:
विशेष खबर - करणीदानसिंह राजपूत

सूरतगढ़, दिसम्बर,2014.
राजस्थान की भाजपा वसुंधरा राजे सरकार ने आपातकाल के बंदी सूरतगढ़ क्रांतिकारियों को पेंशन शुरू कर दी है। जिला कलक्टर आर.एस.जाखड़ श्रीगंगानगर ने 21 अक्टूबर को समिति की बैठक कर आदेश जारी कर दिए। जिनकी
पेंशन
  शुरू की गई है उनके नाम निम्र हैं। इनकी जो राशि शुरूआत में मंजूर हुई है वह निम्र है।






======================================================

यह ब्लॉग खोजें