रविवार, 24 सितंबर 2023

श्रीराजपूत समाज विकास संस्था प्रभातनगर बैठक:विद्यार्थी सम्मान,विचार व वक्तव्य.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 24 सितंबर 2023.

श्री राजपूत समाज विकास संस्था प्रभातनगर सूरतगढ़ की मासिक बैठक आज दिनाँक 24-9-2023  को पंचायत भवन परिसर रायांवाली में आयोजित की गई।

 इस बैठक में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करनै वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 * सुश्री रूपा कंवर, सुश्री कौशल्या कंवर,सुश्री खुशबू कंवर, सुश्री गुंजन कंवर, सुश्री दीपिका कंवर एवं श्री नरेंद्र सिंह को समाज के गणमान्य परिवारजनों द्वारा सम्मान प्रतीक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

👍 श्री विकास सिंह शेखावत  को भाजपा जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री बनाए जाने पर सभी समाज के परिवार जनों द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। 

*आज के कार्यक्रम में श्री राजपूत समाज विकास संस्था प्रभातनगर के अध्यक्ष श्री सवाई सिंह,उपाध्यक्ष श्री बाबू सिंह राठौड़, श्री बजरंग सिंह , सरपंच श्री विकास सिंह शेखावत, श्री नगेंद्र सिंह शेखावत फिल्मी व हास्य कलाकार, राजपूत क्षत्रिय संस्था सूरतगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह राठौड़  पूर्व महासचिव अजय सिंह चौहान, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री राजेश सिंह तोमर,पूर्व सहसचिव श्री रणवीर सिंह जादौन  श्री अजय सिंह शेखावत,श्री भंवर सिंह शेखावत राजपूत युवा संघ सूरतगढ़ के कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह भाटी, श्री महावीर सिंह, श्री पवन सिंह शेखावत, श्री अजय सिंह शेखावत आदि ने अपने उद्बोधन में समाज के परिवारजनों से बच्चों में अच्छे  संस्कार शिक्षा और नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं समाज की उन्नति हेतु हर सम्भव सहयोग करने का आवाहन किया। 

आज के सम्मान समारोह में श्री राजेंद्र सिंह, श्री गुमान सिंह ,श्री महेंद्र सिंह, श्री महेंद्र सिंह निर्वाण,श्री हनुमान सिंह, श्री रेवत सिंह, श्री राजेंद्र सिंह राठौड़, श्री राजेंद्र सिंह, श्री राहुल सिंह, श्री मनोहर सिंह, श्री महावीर सिंह, श्री गुरदयाल सिंह, श्री महावीर सिंह बीका,श्री दिलीप सिंह ,श्री भादर सिंह, श्री महेंद्र सिंह, श्री भवानी सिंह राठौड़ छात्र अध्यक्ष सदस्य, राजपूत युवा संघ, राजपूत युवा संघ महासचिव विकास सिंह चौहान,श्री राजेश सिंह , श्री आकाश सिंह, श्री तनराव सिंह,श्री नगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। ०0०

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

(राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ।

94143 81356

*******


यह ब्लॉग खोजें