शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

जम्मूतवी जोधपुर एक्सप्रेस का नाम शहीद जोरावर फतेह एक्सप्रेस करने की बड़ी मांग

 






करणीदानसिंह राजपूत 


सूरतगढ़ 18 फरवरी 2022 

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के दौरे पर आज यहां रेल विकास से संबंधित विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन प्रस्तुत किए जिनमें इलाके की अनेक मांगे रखी गई थी।


 सूरतगढ़ रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमित कड़वासरा ने जोधपुर जम्मू तवी के बीच अमृतसर होकर चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी का नाम गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद पुत्रों जोरावर सिंह फतेह सिंह के नाम से :शहीद जोरावर फतेह बाल एक्सप्रेस"रखने की मांग की।

 इस मांग से जोधपुर से जम्मूतवी तक एक नया जोश पैदा होगा। भारत सरकार ने बाल दिवस को इन शहीदों के नाम से मनाने का ऐलान पहले ही कर दिया है। 

देश की आजादी के बाद शहीद जोरावर फतेह एक्सप्रेस की मांग पहली बार रखी गई है और इसके पूर्ण होने की पूरी आशा है। इससे इलाके श्री गंगानगर हनुमानगढ़ और पंजाब के जोड़ते हुए इलाकों में जल्दी ही बड़ी हलचल देखने को मिलेगी, ऐसी आशा है।

* इसके अलावा जिला रेल संयुक्त समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित शर्मा के नेतृत्व में महाप्रबंधक का स्वागत किया गया और एक विस्तृत मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें सूरतगढ़ से अनूपगढ़,सूरतगढ़ से वाया कैनाल लूप ,जोधपुर बीकानेर से गंगानगर हनुमानगढ़ को जोड़ते हुए बठिंडा को जोड़ते हुए जयपुर को जोड़ते हुए बहुत बड़ी मांगे रखी गई। इसके अलावा रेलों के विस्तार की मांग रखी गई।  संयुक्त विकास संघर्ष समिति काफी समय से अध्ययन कर रही थी कि गंगानगर जिले को अधिक से अधिक रेलों से जोड़ा जाए जिससे यात्रियों को सुविधा मिले और रेल को भी बहुत अच्छी आमदनी हो सके। कई दिनों के अध्ययन के बाद में इनका ज्ञापन तैयार किया गया। 


* इस के अलावा नागरिक रेल संघर्ष समिति के संयोजक लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।




*भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से भी एक ज्ञापन दिया गया।

* सूर्योदय नगरी रेल संघर्ष समिति की ओर से भी एक ज्ञापन अध्यक्ष प्रेम सिंह सूर्यवंशी की ओर से दिया गया।

* नवरंग सिंह की ओर से भी एक मांग पत्र दिया गया।

**ज्ञापनों में सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्वचलित सीढियां,लिफ्ट,कोच प्रदर्शन जैसी सुविधाओं के अलावा रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर कंप्यूटरीकृत टिकट खिड़की मुसाफिर खाने आदि की मांग महत्वपूर्ण रही। इन सभी मांग पत्रों को यहां समाचार के अंदर दिया जा रहा है ताकि सभी की भावनाओं को पूर्ण रूप से पढ़ा जा सके

👌

*सूरतगढ़* - उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा एवं मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के सूरतगढ़ आगमन पर जिला रेल संघर्ष समिति व रेल विकास संघर्ष समिति सूरतगढ़ के पदाधिकारी द्वारा साफा, शाल व माला पहनाकर जोरदार स्वागत व मांग पत्र दिया।

👍

जिला रेल संघर्ष समिति अध्यक्ष अधिवक्ता ललित शर्मा, उपाध्यक्ष मांगीलाल बिश्नोई, संयोजक जगदीश यादव, अनूपगढ़ श्रीविजयनगर जैतसर से संघर्ष समिति के पदाधिकारी गण, अनूपगढ़ रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगाबिशन सेतिया उपस्थित थे।

रेल विकास संघर्ष समिति सूरतगढ़ के अध्यक्ष अमित कड़वासरा, अनूपगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद चुग, पार्षद जसराम टाक, पार्षद परसराम भाटिया, पार्षद बसंत कुमार बोहरा, हरनेक सिंह गिल, त्रिलोक सिंह कलसी, महेंद्र सिंह,  प्रीतमसिंह गिल, भंवर बारिया, शशिकांत शर्मा, हेमंत चांडक, सुशील जैन, अधिवक्ता श्यामसुंदर चांडक, अधिवक्ता साहब रामस्वामी, अधिवक्ता भगवान दत्त शर्मा, अधिवक्ता कमल दत्त शर्मा,संजय बैद जयप्रकाश गहलोत सहित 50 गणमान्य व्यक्तियों ने किया स्वागत।o0






 

***







यह ब्लॉग खोजें