सूरतगढ़ में मंजूर वाशिंग लाइन व कोच मैंटेनेंस डिपो निर्माण शुरू करें. 7 दिन की चेतावनी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 23 मई 2024.
सूरतगढ़ में स्वीकृत रेलवे वाशिंग लाइन कोच मेंटेनेंस डिपो प्रोजेक्ट को स्पेशल रेल प्रोजेक्ट घोषित करने व जल्द से निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की गई। रेल प्रशासन को प्रदर्शन व नारे लगाते सात दिन की चेतावनी दी गई है। इसके बाद आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए 75 करोड़ रूपये भी स्वीकृत किए हुए हैं।
* रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा आज स्टेशन अधीक्षक के मार्फत उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर के नाम ज्ञापन सौंपा व जल्द कार्रवाई की मांग की गई।
*ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सूरतगढ़ सहित इलाके को नई रेल सेवाएं व लंबी दूरी की रेल सेवाएं उपलब्ध हो तथा रेल का विकास भविष्य के 50 साल तक हो सके के उद्देश्य को देखते हुए 4 साल तक संघर्ष समिति ने संघर्ष किया, जिसके कारण राजस्थान मूल के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व चेयरमैन रेलवे बोर्ड फरवरी 2024 को लगभग 75 करोड रुपए स्वीकृत कर क्षेत्र में रेल के विकास में एक नए युग का प्रारंभ कर सौगात दी थी। इलाके के लोगों में खुशी का माहौल उत्पन्न हुआ और सौगात का स्वागत किया व खुशियां मनाई गई। परंतु लगभग 3 महीने बीत जाने के बावजूद इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कोअभी तक रेल के किसी बड़े अधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया, ना ही निरीक्षण किया, ना ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया।
जिससे इलाके में एक संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई, आम लोगों मे यह चर्चा है कि हमारे इस विकास के प्रोजेक्ट को रेल के अधिकारी छेड़छाड़ तो नहीं कर रहे हे या अन्यत्र स्थानांतरण तो नही किया जा रहा है।
इस बात की आशंका आम जन में व्याप्त है इस शंका को दूर करने के लिए आज शहर के व्यापारियो, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के प्रबुद्ध जनों ने संघर्ष समिति के साथ ज्ञापन सौंप कर मांग की हे कि इस प्रोजेक्ट को स्पेशल रेल प्रोजेक्ट घोषित करते हुए रेलवे एक्ट में एक्वायर की कार्रवाई कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। ऐसा न होने की स्थिति में 7 दिन बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
** ज्ञापन देने वालों में आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सोनी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया रेल विकास संघर्ष समिति के संरक्षक इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर अध्यक्ष रामप्रताप खोरवाल सचिव हेमंत चांडक अशोक मखीजा भंवर बारिया उमेश मुद्गल भवानी शंकर भोजक सुभाष सोनी मुरलीधर पारीक कमल सचदेवा हनुमान सिंह सिसोदिया बद्रीप्रसाद बन्नानी किशन मेघवाल जितेंद्र शर्मा किशनलाल स्वामी खूबचंद नायक योगेश स्वामी राजाराम मेघवाल पवन शर्मा सुरेंद्र कोठारी सनी फुलका पुरखाराम आसेरी जिला संयुक्त रेल शंकर समिति जिला अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा आदि प्रदर्शन ज्ञापन देने में शामिल थे।०0०