शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

पुष्कर से मेड़ता नयी रेल लाईन सहित अन्य नयी रेल लाईने. बजट आवंटित

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

हिन्दुओं के प्राचीनतम तीर्थ पुष्कर को मेड़ता से नयी रेल लाईन से जोड़ने का बजट घोषित हो गया। यह 59 किलोमीटर का टुकड़ा था जो अनदेखी के किरण छूट रहा था। पिछले वर्ष से इसके लिए निरंतर पत्र व्यवहार किया जा रहा था। पुष्कर में संसार का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है। इस रेल लाईन के निर्माण होने से दूरस्थ रेलों का अजमेर होते आवागमन सुगम हो जाएगा। बीकानेर की तरफ से अजमेर और आगे के लिए सीधा रूट मिल जाएगा। सूरतगढ़ से बहुत पत्र व्यवहार हुआ था। पिछले वर्ष राजसंमद से  लोक सभा सदस्य दीया कुमारी ने इस मांग को जोरों से उठाया। सर्वे मंजूर हुआ। अब निर्माण के लिए 10 करोड़ रू से अधिक की राशि बजट में घोषित हो गई।

राजस्थान में रेल लाईनों के लिए इस वित्त वर्ष के लिए घोषित बजट इस प्रकार से है।

नई लाइन तारंगाहिल-आबूरोड़ वाया अंबाजी (89.39 किमी) 480 करोड़, दौसा-गंगापुरसिटी (92.67 किमी) 56 करोड, गुढ़ा-ठठाना मीठडी परीक्षण ट्रैक प्रथम फेज (25 किमी) 80 करोड, परीक्षण ट्रैक प्रथम फेज (37.5 किमी) 150 करोड, नीमच-बड़ी सादड़ी (48.30 किमी) 150 करोड, पुष्कर-मेड़ता (59 किमी) 10.05 करोड तथा दोहरीकरण के कार्य के तहत फुलेरा-डेगाना (108.75 किमी) 265.88 करोड, डेगाना-राई का बाग (145 किमी) 53 करोड, सवाई माधोपुर बाइपास (13.54 किमी)  5 करोड। इसी प्रकारा आमान परिवर्तन के तहत मारवाड़-मावली व देवगढ़-नाथद्वारा (108.75 किमी) 20.05 करोड रूपयें एवं विद्युतीकरण के कार्य के लिए विभिन्न रेलखंडों का विद्युतीकरण 1217 करोड में किया जाएगा। ०0०



---------



यह ब्लॉग खोजें