सोमवार, 16 मई 2022

सूरतगढ़ स्टेशन के सभी प्लेटफार्म फर्श उखडे़ टूटे धंसे हुए:यात्रियों को लगती ठोकरें.

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 मई 2022.

उ.प.रेलवे के बीकानेर मंडल का माडल स्टेशन सूरतगढ़ के सभी चारों प्लेटफार्म  निर्माण में भ्रष्टाचार,लापरवाही और अभियंताओं के निरीक्षण नहीं करने के कारण बहुत जगहों से टूट गए और उनकी लीपापोती मरम्मत में भी घपलों के बाद भी फर्श समतल नहीं है। अनेक स्थानों से मरम्मत भी उखड़ चुकी है। प्लेटफार्म नं 2 और 3  क ई स्थानों से एक से दो ईंच नीचे धंस चुके हैं। 




मेल एक्सप्रेस और सुपर एक्सप्रेस का ठहराव 2-5 -10 मिनट का है।यात्रीगण जल्दी सवार होना चाहते है और ठोकरें खाते है। ट्रेन में सवार होने की जल्दी रहती है इसलिए शिकायत भी नहीं कर पाते। ट्रेन में सवार यात्री गण जल पान लेने उतरते और चढते हैं। उनको ठोकर लगने के बाद मालुम ह़ोता है। 

आखिर मंडल प्रबंधक और अन्य अधिकारी क्या निरीक्षण करते हैं? निर्माण को सही करवाना तो ड्यूटी है मगर इनकी जांच और दोषियों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। जांच से पहले सरसरी निरीक्षण कर पहले संबंधित को सस्पेंड किया जाना चाहिए और उसके बाद जांच तथा मरम्मत होनी चाहिए।०0०







यह ब्लॉग खोजें