रविवार, 14 जनवरी 2024

सूरतगढ़ स्टेशन:सूर्योदय नगरी व मुख्य शहर को जोड़ेगा ओवर ब्रिज.निर्माण शुरू.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 14 जनवरी 2024.

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माण में सूर्योदय नगरी और मुख्य शहर को जोड़ने वाले ओवरब्रिज का निर्माण शुरू है। ओवरब्रिज का फाउंडेशन (आधार) का निर्माण चल रहा है। पुल के दो ढलान रेलवे सीमा प्लेटफार्म से बाहर दोनों ओर होंगे। पुल काफी चौड़ा होगा जो प्लेटफार्मों को भी जोड़ेगा। बाद में पुल की प्लेटफार्म साइड को स्वचालित सीढियों से भी जोड़ा जाएगा। 

* अनेक निर्माण चल रहे हैं। सूरतगढ़ स्टेशन का सबकुछ बदल जाएगा जिसमें यात्रियों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।

* सूरतगढ़ रेल विकास संघर्ष समिति के एडवोकेट ललित शर्मा व सूर्योदय नगरी रेल समिति के संयोजक प्रेमसिंह सूर्यवंशी ने यह मांग अनेक बार रेल अधिकारियों के समक्ष रखी थी। एडवोकेट ललित शर्मा टीम के साथ  रेलमंत्री अश्विनी व केद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से और उ.प.रेलवे के महाप्रबंधक से मिले थे।

०0०


वैवाहिक विज्ञापन

राजपूत (बैस) 48 जीवन संगिनी चाहिए। हनुमानगढ़ में डैकोरेशन का व्यवसाय।छोटा परिवार। पिता सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी।हनुमानगढ़ गंगानगर जिलों से हो। संपर्क-94143 81356.

******







यह ब्लॉग खोजें