बुधवार, 6 सितंबर 2023

श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर 6 सितंबर 2023.

 सांसद श्री निहालचंद की मांग पर रेल प्रशासन ने श्रीगंगानगर से रामदेवरा के लिए मेला स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। 

जेडआरयूसीसी पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार सांसद इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

 जेडआरयूसीसी पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल 16 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर तक चलेगी।


गाडी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-रामदेवरा श्रीगंगानगर से 18.30 बजे रवाना होकर 03.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04728, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 16 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक रामेदवरा से 04.15 बजे रवाना होकर 13.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ, अर्जनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।०0०







यह ब्लॉग खोजें