शनिवार, 3 जून 2023

सूरतगढ जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिलेगा. रविवार को रवाना होंगे.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 3 जून 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला बनाओ समिति के अध्यक्ष राम लुभाया से मिलने के लिए रविवार को जयपुर रवाना होगा। प्रतिनिधि मंडल सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग करेगा तथा अब तक के आंदोलन की स्थिति से अवगत करवाएगा।

आज अर्जुनसर ग्राम पंचायत जो कि लूणकरणसर पंचायत समिति के अधीन आती है वहां की सरपंच सुमन ने सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए समर्थन पत्र दिया जिसमें जिम्मेवारी राकेश राठी व मोहन पूनिया ने निभाई।

 इसके अलावा जैतसर 1GB के सरपंच रवि बाघला ने सूरतगढ़ को जिला बनाने के संबंध में समिति को समर्थन पत्र सौंपा जिसमें  जिम्मेवारी पूर्व विधायक राजेंद्र भादू मदन ओझा सचिन जेटली ओम राजपुरोहित जितेंद्र माड़िया शक्ति सिंह भाटी नरेंद्र घिंटाला सखी मोहम्मद राकेश नायक ने निभाई।

**

सूरतगढ़ को जिला बनाओ अभियान समिति का महाराणा प्रताप चौक पर क्रमिक अनशन आज 75 दिन भी जारी रहा आज क्रमिक अनशन पर क्रांतिकारी परिवार के रामलाल गोदारा बछरारा लेख राम चावरिया बछरारा वह 74 वर्षीय दर्शन लाल बत्रा पांचवी बार क्रमिक अनशन पर बैठे सुबह इनको भाजपा नेता मोहन पूनिया गुलाब लोहार देईदासपुरा ओम सोमानी उमेश मुद्गल योगेश स्वामी विष्णु शर्मा ने माला पहनाकर अनशन पर बिठाया आज धरना स्थल पर राजेंद्र भादू मदन ओझा सचिन जेटली अमर चंद नायक महावीर तिवारी नागरमल बाघला महावीर भोजक हेतराम राम खिचड़ महेश ओझा रमेश चंद्र माथुर जितेंद्र शर्मा सुनील छाबड़ा अशोक ओझा सिकंदर खान अंकुश गाबा पृथ्वी पूनिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।०0०







यह ब्लॉग खोजें