महिला टीटीई ने छेड़खानी में फंसाने की धमकी देकर जबरन जुर्माना वसूला.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 6 मई 2023.
सूरतगढ़ रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर से निकल रहे परसराम सूर्योदय नगरी निवासी का महिला टीटी द्वारा जबरदस्ती चालान करने, छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 295 वसूल कर रसीद काटने की घटना पर नागरिकों ने रोष प्रगट किया।
छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर और जुर्माना वसूल करने की यह घटना 5 मई को सुबह 8:50 बजे के करीब हुई। टीटीई हनुमानगढ़ की बताई जाती है जो सूरतगढ़ आती है।
आज इस घटना के मामले में रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजसिंह शेखावत को जानकारी देते वक्त नागरिक बहुत उत्तेजित हुए। नागरिकों का आरोप है कि जांच करवाई जाए।
सूरतगढ़ नागरिक रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा सचिव मदन,सूर्योदय नगरी की रेल समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सूर्यवंशी,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू आदि अनेक नागरिक मौजूद थे।
समिति ने लिखित में सभी आरोप लगाते हुए मंडल प्रबंधक के नाम पर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया। स्टेशन अधीक्षक ने जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया। ०0०