श्रीगंगानगर जेसलमेर गाड़ी बंद करने के आदेश की प्रतियां जलाई.पुनः चलाई जाए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 मार्च 2023.
रेल प्रशासन द्वारा गंगानगर सूरतगढ़ रामदेवरा जैसलमेर पैसेंजर रेल सेवा को बंद करने के विरोध मैं रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों शहर के व्यापारियों ने पैसेंजर रेल सेवा बंद करने के आदेश की प्रतियां स्टेशन के मुख्य द्वार पर जलाकर विरोध किया।
*इस गाड़ी कि समय सारणी बदलकर दुबारा शुरू करने की मांग की।रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा पिछले लंबे समय से उक्त गाड़ी की समय सारणी बदलने की मांग उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर मंडल रेल प्रबंधक मैं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से बार-बार लिखित मिलकर ज्ञापन देकर लगातार यह मांग की थी।परंतु रेल के उच्च प्रशासन द्वारा आम जनता की इस महत्वपूर्ण मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।जिसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है यात्री भार का बहाना बनाकर इस गाड़ी को बंद कर दिया गया। आम गरीब तबके के लोग कम पैसे में यात्रा कर रहे थे। धार्मिक दृष्टि से यह महत्वपूर्ण रेल सेवा इस इलाके के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती थी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत-पाकिस्तान से चलकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत-पाकिस्तान जैसलमेर जाने वाली एकमात्र यह रेल सेवा जिसे अधिकारियों ने अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए यात्री भार का बहाना बनाकर इसे बंद कर दिया।जिससे गंगानगर हनुमानगढ़ जिले के लोगों पर यह बड़ा कुठाराघात है।
*रेल विकास संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रताप खोरवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परणामी सुरेश सिधाना रमेश माथुर यादव नागपाल रतन पारीक किशन स्वामी हनुमान सिंह सिसोदिया पंकज शर्मा योगेश स्वामी उमेश मुद्गल कमल सचदेवा मनोहर लाल कवातड़ा मुरली पारीक सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा ने कहां इस मांग को लेकर जिले की समस्त संघर्ष समितियां संघर्षरत है और इस आदेश के विरोध में 4 मार्च शनिवार को जिले भर से ज्ञापन देकर आमजन का आक्रोश व्यक्त किया जाएगा।०0०
( इसका विडिओ फेसबुक पर मेरे नाम के एकाउंट पर देखें। करणीदानसिंह राजपूत )०0०