गुरुवार, 5 जनवरी 2023

सूरतगढ़ स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार योजना और सौंदर्यीकरण की दमदार मांग

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 5 जनवरी 2023.

 रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन को विकसित करते हुए
सौंदर्य करण हेतु बुधवार 4 जनवरी 2023 को योजना कोआर्डिनेशन पवन गुरवा पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना सहित रेल अधिकारियों की टीम का सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल विकास संघर्ष समित का प्रतिनिधि मण्डल एडवोकेट ललित शर्मा की अगुवाई में उनसे मिला। 

* सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास से संबंधित 11 सूत्री मांग व सुझाव पत्र सौंपा।  टीम को बताया गया कि सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन सामरिक व पर्यटन रूप से महत्वपूर्ण है।प्रतिवर्ष रेल को 50 से ₹70 करोड़ वार्षिक आय होती है। 

** यहां पर वायु सेना, थल सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म, सूरतगढ़ तापीय विद्युत उत्पादन केंद्र सहित सरकारी विभाग के महत्वपूर्ण कार्यालय है। 

* देश के अधिकांश हिस्सों के लिए रेल साधन उपलब्ध है। इस कारण सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन दितीय प्रवेश द्वार सर्वोदय नगरी प्रतीक्षालय सहित यात्री सुविधा युक्त नव निर्माण किया जाए व मुख्य सड़क से जोड़ा जाए। इस द्वितीय द्वार का स्थान भी दिखाया गया।








*रेलवे स्टेशन मुख्य प्रवेश द्वार की लंबाई चौड़ाई बढ़ाकर पर्यटक दृष्टि से लोकल आर्ट कल्चर बनाया जाए, प्लेटफार्म नंबर चार पर एक्सीलेटर लगाया जाए, स्टेशन के मुख्य द्वार पार्किंग में फूड प्लाजा रेस्टोरेंट खोला जाए व एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।स्टेशन के चारों प्लेटफार्म की पूरी लंबाई बढ़ाई जाए, प्लेटफार्म संख्या एक व चार पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय का नव निर्माण किया जाए ।चारों प्लेटफार्म पर आधुनिक सुंदर टाइल लगाई जाए व रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों  पर खाली पड़ी रेल भूमि पर रेल योजनाओं के अंतर्गत पार्क विकसित किए जाएं जिसमें संपूर्ण रेल योजनाओं की जानकारी आर्ट के माध्यम से प्रदर्शित की जाए।

*रेलवे स्टेशन पर प्रथम श्रेणी वेटिंग हॉल मीटिंग हॉल का निर्माण किया जाए।

**जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी, पूर्व राजस्व बार संघ अध्यक्ष साहब रामस्वामी, रेल विकास संघर्ष समिति संयोजक मास्टर रामप्रताप खोरवाल, सुरेश सिडाना, अशोक मखीजा, हेमंत चांडक, शिवचरण शर्मा, संजय बैद, भवानी शंकर भोजक, भंवर बारिया, मुरलीधर पारीक, यादव नागपाल, पंकज शर्मा उपस्थित रहे। 

** रेल अधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग व सुझावों को हम स्टेशन को विकसित रूप देने के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है उसमें सभी मांगों को शामिल किया जाएगा ताकि सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण कर विकास हो सके।०0०






यह ब्लॉग खोजें