सूरतगढ़ स्टेशन पर RPF हेल्प डेस्क और प्लेटफार्म पर लिफ्ट द्वितीय द्वार पर टिकट काउंटर मांगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 मई 2022.
रेल विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर के नाम एक एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक राजसिंह शेखावत को सौंपा।
ज्ञापन की में प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर लिफ्ट लगाने, प्रतीक्षालय प्लेटफार्म नंबर एक पर वित्तीय रिजर्वेशन काउंटर शुरू करने, द्वितीय प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर शुरू करने, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 2 3 पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने,द्वितीय प्रवेश द्वार पर
की तरफ प्रकाश व्यवस्था सही करने की मांगे हैं।
* असामाजिक तत्वों का रात को प्रतीक्षालय में जमावड़ा रहता है जिससे यात्री व आम नागरिक की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत आरपीएफ हेल्प डेस्क शुरू करने की मांग है।
प्रतिनिधि मंडल ने यह भी कहा यदि उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन घेराव आदि स्थानीय प्रशासन के समक्ष करेगी।
संघर्ष समिति के संयोजक सरदार हरनेक सिंह मान उपाध्यक्ष एडवोकेट साहबराम स्वामी संजय बैद पार्षद जसराम टाक,संयुक्त सचिव रमेश चंद्र माथुर प्रेस प्रवक्ता ललित किशोर शर्मा भंवर बारिया सुभाष सोनी आदि ने ज्ञापन सौंपे।०0०