सूरतगढ़:बाड़मेर हरिद्वार एक्सप्रेस को पुनः कालका लिंक करने व कोच बढाने की मांग
* करणीदानसिंह राजपूत *
*सूरतगढ़ 16 मार्च 2022.
सूरतगढ़ से होकर हरिद्वार जाने वाली गाड़ी संख्या 14888/7 बाड़मेर कालका एक्सप्रेस में यात्री भार को देखते हुए कोच बढ़ाने व पूर्व की तरह बाड़मेर कालका हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस शुरू करने की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत के मार्फत मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बाड़मेर कालका हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस जो पिछले 30 सालों से चल रही थी कोविड-19 के कारण बंद कर दिया गया था।
आज पूरे देश में समस्त रेलगाड़ियां पूर्व की भांति संचालित हो रही है परंतु आज भी यह गाड़ी हरिद्वार तक जाती है और कालका लिंक नहीं रखा गया।
वर्तमान में यात्रियों की संख्या ज्यादा व कोच कम होने के वजह से रोजाना 60 - 70 की प्रतीक्षा सूची चल रही है जिसे देखते हुए को कोच बढ़ाकर यात्रियों को राहत प्रदान की जाए।
जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष ललित किशोर शर्मा, रेल विकास संघर्ष समिति सूरतगढ़ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता साहबराम स्वामी अधिवक्ता श्यामसुंदर चांडक, मास्टर रामप्रताप खोरवाल, जिला परिषद पूर्व सदस्य नरेंद्र घिंटाला,समाजसेवी रमेश चंद्र माथुर सरदार हरनेक सिंह मान,विमल सिंह राजपूत चेतन सोनगरा, सुभाष सोनगरा, संजय वाल्मीकि सीताराम मेघवाल कुलदीप सारण आदि ज्ञापन देते उपस्थित थे।०0०