सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

सूरतगढ़ सूर्योदय नगरी मिनी मार्केट में पुल का एक लेग व 4 फुट घुमावदार रास्ता रेलवे से मांगा

 




* करणी दान सिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 21 फरवरी 2022.


उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की 18 फरवरी को सूरतगढ़ स्टेशन निरीक्षण पर आने पर यहां विभिन्न संगठनों की ओर से रेल सुविधाओं की विभिन्न मांगें की गई।

सूर्योदय नगरी की तरफ रेलवे के द्वितीय प्रवेश द्वार पर मुसाफिरखाना और कंप्यूटरीकृत टिकट खिड़की की मांग की गई। शहर की करीब आधी आबादी सूर्योदय नगरी में बसती है और इधर कई ग्राम भी नजदीकी पड़ते हैं।


 सूर्योदय नगरी  रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सूर्यवंशी ने द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर बने ढलान फुट ओवरब्रिज का एक लेग मिनी मार्केट में उतारने की मांग की है। इधर लेग उतरता है तो तीन प्रमुख सड़कें और 5 लिंक सड़कें जो मुख्य मार्गों से जुड़ती हैं वहां से रेल यात्रियों के आने जाने के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी। 

प्लेटफार्म नंबर 4 के पास पहले 8 फुट चौड़ा दरवाजा बना हुआ था जो बंद कर दिया गया। वहीं पर एक 4 फुट का घुमावदार रास्ता सूर्योदय नगरी वार्ड नंबर 32 के निवासी नवरंग सिंह तंवर ने मांग की है। यह भी यात्रियों से जुड़ी एक सुविधा है जो मिलने पर लाभदायक रहेगी।

इन मांगों को हमने फोटो में चिन्हित कर समझाया है।०0०







यह ब्लॉग खोजें