रविवार, 16 फ़रवरी 2020

*सूरतगढ़ मॉडल स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार टिकट घर डेढ़ महीने से बंद*


* करणी दान सिंह राजपूत*


 सूरतगढ़ 16फरवरी 2020.

उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर मंडल का मॉडल स्टेशन सूरतगढ़ का द्वितीय प्रवेश द्वार का टिकट घर करीब डेढ माह से बंद है। इस द्वार की तरफ सूर्योदय नगरी में शहर की करीब 40 प्रतिशत यानि 40-50 हजार लोग बसे हैं। इनकी सुविधा और रेलवे की आय को नजर में रखते हुए यह द्वितीय प्रवेश द्वार और टिकटघर स्थापित हुआ। इस टिकट घर में लगी टिकट मशीन करीब डेढ़ माह पहले खराब हो गई थी। रेलवे अधिकारियों की अनदेखी और घोर लापरवाही के कारण मशीन की खराबी ठीक नहीं हुई बल्कि टिकटघर पर ही ताला लगा दिया गया। इस तरफ के रेल यात्रा करने वालों को मुख्य द्वार से टिकट लेने की परेशानी हो रही है। द्वितीय प्रवेश द्वार पर बंद होने की सूचना भी नहीं लगाई गई।

मुख्य द्वार पर भी 2 टिकट मशीनों में से 1 खराब पड़ी है। 

इस अनदेखी से रेलवे की टिकट आमदनी को प्रतिदिन हजारों का नुकसान हो रहा है। स्थानीय जिम्मेदार रेल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाने से ही आय को नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी अनदेखी और लापरवाही खत्म हो सकेगी।०००


यह ब्लॉग खोजें