गुरुवार, 30 मई 2019

श्रीगंगानगर-नांदेड नई साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ 31मई को-सांसद निहालचंद झण्डी दिखाएंगे


श्रीगंगानगर, 30 मई 2019.

श्रीगंगानगर से वाया सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिण्डा, नई दिल्ली होते हुए  हुजुर साहिब नांदेड के लिये नई साप्ताहिक रेल 31 मई 2019 शुक्रवार को श्रीगंगानगर स्टेशन से रवाना होगी। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में इस गाडी को दोपहर 1.35 बजे झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। 

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि गाडी संख्या 12439/12440 श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 1.35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर 1.58 बजे सादुलशहर, 2.35 बजे हनुमानगढ जंक्शन, 3.08 बजे संगरिया, 3.35 बजे मण्डी डबवाली व 4.30 बजे बठिण्डा होते हुए शनिवार रात नांदेड पहुंचेगी। इस गाडी के लिये हनुमानगढ, सादुलशहर व संगरिया की सिख संगतों ने मांग रखी थी। इसके लिये सांसद श्री निहालचंद विगत जुलाई माह में रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात श्री गिरीश पिल्लई से मिले थे। इस गाडी के शुरू होने से सादुलशहर सहित उक्त स्टेशनों के रेल यात्रियों को अब रामपुरा फूल, तपा, बरनाला, धूरी, संगरूर, जाखल जंक्शन, जीन्द जंक्शन, रोहतक जंक्शन, नई दिल्ली, मथुरा जंक्शन, आगरा केन्ट, ग्वालियर जंक्शन, बीना जंक्शन, भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खण्डवा, मलकापुर, अकोला जंक्शन, वाशिम, हिंगोली डकन व पूर्णा स्टेशनों के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल जायेगी। श्रीगंगानगर से शुक्रवार 1.35 बजे रवाना होने के बाद यह ट्रेन शनिवार रात्रि 11.45 बजे नांदेड़ पहुंचेगी व वापसी में गाड़ी संख्या 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे नांदेड़ से रवाना होकर सोमवार की रात्रि 11.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। 

-----------




यह ब्लॉग खोजें