सूरतगढ़ स्टेशन पर 30 पावरफुल चेहरा पहचान कैमरे अतिशीघ्र लगेंगे
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 3 सितंबर 2022.
सूरतगढ़ स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जल्दी प्रमुख स्थानों पर पावरफुल चेहरा पहचान
कैमरे लगेंगे। ये कैमरे प्लेफार्मों,मुसाफिर खाने,फुट ब्रिज और मुख्य द्वार व द्वितीय द्वार आदि स्थानों पर लगाए जाऐंगे।
ये कैमरे विभिन्न विशेषताओं वाले होंगे जो व्यक्ति के चेहरा पहचान करने के अलावा विभिन्न गतिविधियों को कैच करेंगे।
कोई अपराधी व्यक्ति है और उसका चेहरा कम्प्यूटर में लोड कर दिया जाएगा। वह व्यक्ति रेल प्लेटफार्म पर जहां जहां जाएगा उसकी गतिविधियों को कैमरा कैच करता रहेगा। इससे स्टेशनों पर आपराधिक गतिविधियां रूकेंगी।०0०