बुधवार, 13 अप्रैल 2022

उ.प.रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 175 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

 


श्रीगंगानगर, 13 अप्रैल 2022.


उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 67वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों व यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद राशि, प्रमाण पत्र, तथा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।





 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि समारोह में 175 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया, जिनमें 32 राजपत्रित एवं 143 अराजपत्रित कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा 15 सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर 66 वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह में पुरस्कृत 8 रेलकर्मियों तथा रेल मंत्री निबंध प्रतियोगिता में विजेता रेलकर्मी को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। रेल सप्ताह के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा तथा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीता शर्मा ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा रेलवे विषय पर बनाये गये उत्तर पश्चिम रेलवे के थीम सोंग को रिलीज किया।

 कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस अवसर पर मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 35 कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 7, जोधपुर मण्डल को 9, बीकानेर मंडल को 4 एवं जयपुर मंडल को 9 शील्ड तथा अजमेर-जयपुर मण्डल इसके साथ केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर को 1, कैरिज कारखाना अजमेर व भण्डार डिपो जोधुपर को शील्ड प्रदान की गई तथा निर्माण संगठन यूनिट जोधपुर-तृतीय व मकराना-द्वितीय् को 1-1 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई। ’इस वर्ष अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड एवं जोधपुर व जयपुर मण्डल को 6-6 माह के लिए रनर-अप शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है।’

 श्री विजय शर्मा ने समारोह के दौरान उपस्थित रेलकर्मियों व उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय रेल में अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। उन्होने बताया कि समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के सांस्कृतिक दल ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभाष कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिन्नदन किया। इस अवसर पर श्री गौतम अरोडा, अपर महाप्रबंधक श्रीमती नीता शर्मा, अध्यक्षा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया।

उन्होने बताया कि महाप्रबन्धक द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता शील्डें व महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड अजमेर मण्डल प्रदान की गई। इसी प्रकार जोधपुर मण्डल के तहत वाणिज्य-सर्वश्रेष्ठ यात्राी सुविधा एवं सफाई (बड़ा स्टेशन) शील्ड-नागौर, वाणिज्य-सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय विकास शील्ड, बिजली-सर्वश्रेष्ठ डीजल शेड शील्ड-भगत की कोठी, यांत्रिक-पर्यावरण प्रबंधन शील्ड, यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ रैक अनुरक्षण शील्ड (14801/02ए जोधपुर-इन्दौर), कार्मिक शील्ड सुरक्षा- सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड, राजभाषा शील्ड, परिचालन-गति शक्ति शील्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार जयपुर मण्डल के तहत सर्वश्रेष्ठ ई-ऑफिस, एचआरएमएस एवं सूचना प्रौद्योगिकी शील्ड, इंजीनियरिंग-वर्क्स एण्ड ब्रिज शील्ड, इंजीनियरिंग-सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड, बिजली-सम्पूर्ण बिजली कार्य कुशलता शील्ड, यांत्रिक-कैरिंज व वैगन शील्ड, भण्डार-सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड, दूरसंचार शील्ड, सम्पूर्ण नवपरिर्वतन शील्ड-सिगनल दूरसंचार शील्ड एवं वाणिज्य- सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई (छोटा स्टेशन) शील्ड-नारनौल को प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि अजमेर मण्डल के तहत लेखा-सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड, वाणिज्य-उत्कृष्ट ग्राहक सेवा शील्ड, वाणिज्य-सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड, बिजली-सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप, चिकित्सा-सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा शील्ड, संरक्षा शील्ड, सुरक्षा-यात्री अपराध नियंत्रण शील्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार बीकानेर मण्डल के तहत वाणिज्य-सर्वश्रेष्ठ टिकट चौंकिगं शील्ड, इंजीनियरिंग-ट्रैक शील्ड, परिचालन-सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड, संकेत शील्ड सहित ’संयुक्त रूप से मण्डलों दी गई शील्ड’ (प्रथम मण्डल प्रथम छः माह एवं द्वितीय मण्डल अन्तिम छः माह), परिचालन-समयपालनता शील्ड (जयपुर, अजमेर), तथा चिकित्सालय के तहत चिकित्सा-सर्वश्रेष्ठ अस्पताल रख-रखाव शील्ड.केन्द्रीय चिकित्सालय जयपुर व  कारखाना के तहत यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड (कैरिज) अजमेर, निर्माण के तहत निर्माण-इन्फ्रास्ट्रक्चर शील्ड-उप मुख्य इंजी (जोधपुर-तृतीय )-उप मुख्य इंजी (मकराना-द्वितीय) एवं भण्डार के तहत भण्डार-सर्वश्रेष्ठ डिपो शील्डए जोधपुर को शील्ड प्रदान की गई।०0०

----------


यह ब्लॉग खोजें