रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे शुरू.सूरतगढ़ गंगानगर हनुमानगढ सहित 20 स्टेशनों पर।
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 18 सितंबर 2020.
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीस स्टेशनों पर स्थापित हुई विडियों सर्विलांस
प्रणाली।
उत्तर पश्चिम रेलवे जीएम आनन्द प्रकाश ने किया उद्धघाटन, यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे का कदम
श्रीगंगानगर, 18 सितम्बर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वीडियो सर्विलांस प्रणाली उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर स्थापित की जा रही है। पूर्व में चार मण्डल मुख्यालय स्टेशनों-जयपुर, जोधपुर, बीकानेर तथा अजमेर स्टेशनों पर यह प्रणाली स्थापित की गई थी। अब सर्विलांस प्रणाली का विस्तार करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के 20 अन्य स्टेशनों पर यह प्रणाली स्थापित की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के 20 स्टेशनों पर लगाये गये सीसी टीवी कैमरों से सुरक्षा की निगरानी उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय पर नव स्थापित वीडियो सर्विलांस प्रणाली से की जा सकेगी। इस सर्विलांस प्रणाली का उद्घाटन श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अरूणा सिंह-अपरमहाप्रबन्धक, श्री मोहन डुडेजा-प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सुश्री अरोमा सिंह ठाकुर-प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्री के. सी. बैरवा-महाप्रबन्धक, रेलटेल, श्रीआर. के. गुडेशर-मुख्य संचार इंजीनियर, श्री पवन शर्मा-उपमुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
नव स्थापित वीडियो सर्विलांस प्रणाली के अंतर्गत जयपुर मण्डल के 5 स्टेशनों जिनमें अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, रेवाड़ी, अजमेर मण्डल के 6 स्टेशनों जिनमें भीलवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं., आबूरोड, उदयपुरसिटी, रानी, जोधपुर मण्डल के 3 स्टेशनों जिनमें जैसलमेर, नागौर, पाली मारवाड़ तथा बीकानेर मण्डल के 6 स्टेशनों जिनमें हनुमानगढ, लालगढ, श्रीगंगानगर, सूरतगढ, भिवानी, हिसार स्टेशनों पर सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से यात्रियों, उनके सामान एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी बेहतर तरीके से रखी जा सकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से सर्विलांस प्रणाली से जोड़े जाने की योजना है।००
****