गुरुवार, 4 जुलाई 2019

सूरतगढ़ से बठिंडा,बठिंडा से सूरतगढ़ स्पेशल पैसेंजर गाड़ी का टाइम टेबल

 7 जुलाई से गाड़ी संख्या 04784 सूरतगढ-बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन प्रातः 6.20 बजे सूरतगढ से रवाना होकर पीलीबंगा, डबलीराठान, हनुमानगढ, संगरिया, ढांबा, मंडी डबवाली, संगत स्टेशनों पर ठहराव करते हुए प्रातः 9.30 बजे बठिण्डा पहुंचा करेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04783 बठिण्डा से प्रतिदिन सायं 7 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बजे सूरतगढ पहुंचा करेगी। 

(यात्रा से पहले रेलवे से टाइम टेबल का मालूम करलें)







यह ब्लॉग खोजें