सोमवार, 30 मार्च 2020

मेडीकल स्टोर पर ‘‘मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध हैं अथवा नहीं की सूचना लगानी होगी

* करणीदानसिंह राजपूत *

सभी मेडीकल स्टोर संचालको को आदेशित किया गया है कि वह अपने स्टोर पर भारत  सरकार द्वारा निर्धारित दर मास्क 2 प्लाई रूपयें 8 प्रतिनग, 3 प्लाई रूपयें 16 प्रतिनग अनुसार विक्रय करेगें। 

इसी प्रकार हैण्ड सेनेटाईजर निर्धारित दर 200 एमएल 100 रूपयें प्रतिनग व 100 एमएल 50 रूपयें प्रतिनग अनुसार ही विक्रय करेगें।

 उक्त दरें अधिकतम भारत सरकार द्वारा निर्धारित की हुई हैं, अतः इसी दर पर विक्रय किया जावेगा। 

जिन मेडीकल स्टोर के पास उक्त दरों से अधिक एम.आर.पी. का हैण्ड सेनेटाईजर यदि स्टाॅक में उपलब्ध हैं तो वह उसका विक्रय काउण्टर पर केन्द्र अथवा राज्य सरकार के आगामी आदेश से पूर्व नहीं करेगें।

यदि कोई शिकायत किसी मेडीकल स्टोर संचालक के विरूद्ध प्राप्त होती हैं तो उसके विरूद्व ठोस कार्यवाही हेतु अनुशंषा की जावेगी। 

 सभी मेडीकल स्टोर संचालक मास्क व हैण्ड सेनेटाईजर के लिये अनावश्यक भीड़ इकठ्ठा नहीं हो इसके दृष्टिगत अपने मेडीकल स्टोर पर ‘‘मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध हैं अथवा नहीं‘‘ इसकी सूचना लिखित में चस्पा करेगें।  

****



यह ब्लॉग खोजें