शनिवार, 11 अगस्त 2018

सांसद निहालचंद ने नांदेड एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना:विशेष समाचार




* आम नागरिकों को मिला निशुल्क वाई फाई का तोहफा *

*इस क्षेत्र में रेल का व्यापक विस्तार हुआः- श्री निहालचंद*

श्रीगंगानगर, 11 अगस्त  2018. सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा श्री निहालचंद ने मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर श्री ऐ.के.दुबे व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को हुजूर साहिब नांदेड़- श्रीगंगानगर गाड़ी संख्या 17624 को प्रातः 10 बजे श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आयोजित समारोह में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर से एक और नई ट्रेन शुरू होने से इसके मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों व आसपास के ग्रामीणों विशेषकर सिख श्रृद्धालुओं को हुजूर साहिब नांदेड़ जाने के लिये सीधी रेल मिल गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ के रास्ते हुजूर साहिब नांदेड़ के लिये ट्रेन शुरू होगी। इतना ही नही इसके अलावा जल्द ही श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ के रास्ते किसान एक्सप्रेस को विस्तारित करने के अलावा अन्य कई नई ट्रेनों के प्रस्ताव तैयार किये गये है। इसके लिये उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल व रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात श्री गिरीश पिल्लई से दिल्ली में मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सेवा को शुरू करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर से नांदेड़ के लिये आज से शुरू हुई गाड़ी का जल्द ही केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर व जैतसर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव शुरू होगा। इसके लिये भी उन्होंने दिल्ली में उच्चाधिकारियों से बातचीत की है। 

सांसद ने कहा कि पिछले चार वर्षां में यह 11वीं ट्रेन है। इस अवसर पर अनेक सिख संगठनों की ओर से सांसद श्री निहालचंद व मंडल रेल प्रबंधक श्री ऐ.के.दुबे को सरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह डीआरएम साहब व उनकी टीम का ही कमाल है कि पिछले 15 दिनों में श्रीगंगानगर से तीसरी रेल सेवा को शुरू किया जा रहा है। रेलगाड़ी की रवानगी के अवसर पर पूरा रेलवे स्टेशन ‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों से गूंज उठा। इससे पूर्व सांसद श्री निहालचंद ने श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये वाईफाई सुविधा का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री ऐ.के.दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा रेल सुविधाएं मिले, इसके लिये हमारे प्रयास जारी रहेगें। रेल यात्रियों की जो भी समस्याएं मंडल स्तर की है, उनका समाधान जल्द किया जायेगा। इसके अलावा मंडल से आगे के स्तर की जो भी समस्याएं है, उन्हें रेल मुख्यालय से संपर्क कर उनका समाधान किया जायेगा। 

उन्होंने रेल यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि इस इलाके में रेल सेवाओं का निरन्तर विस्तार हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। अनेक लोगों ने इस अवसर पर सांसद श्री निहालचंद व डीआरएम को धन्यवाद दिया। 

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी से इलाके के लोग बीकानेर सहित नोखा, नागौर, मेड़ता रोड़ जंक्शन, जोधपुर जंक्शन, लूणी जंक्शन, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, सिरोही रोड़, आबू रोड़, पालनपुर जंक्शन, मेहसाना जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नदियाड़ जंक्शन, आणंद जंक्शन, बडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, नंदूरवार, आमलनेर, जलगांव जंक्शन (महाराष्ट्र), भूसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, वासिम, हिंगोली, डक्कन, बासमत व पूर्णा जंक्शन स्टेशनों के लिये सीधी यात्रा कर सकेगें। यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद  सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि 2.45 बजे हुजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 17623 नांदेड़ से प्रत्येक गुरूवार को प्रातः 9 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से  करीब 1991 किलोमीटर का सफर पूरा कर शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि 2 बजे श्रीगंगानगर पंहुचा करेगी। 

इस अवसर पर पंजाबी भाषा अकादमी के अध्यक्ष श्री रवि सेतिया, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल, श्री आत्माराम तरड़, श्री प्रहलाद टॉक, श्री हरभगवान बराड़, श्री सुशील श्योरान, श्री गुरवीर सिंह बराड़, श्री ओमी नायक, श्री रमजान अली चौपदार, श्री क्रांति चुघ,  पतंजली योग पीठ के श्री श्याम सुन्दर शर्मा, श्री रेलवे के सीनियर डीएमई श्री पुष्कर सिंगला, सीनियर डिवीजन इंजिनियर श्री राजु माथुर, एसीएम श्री जितेन्द्र शर्मा, सीआरएस श्री उम्मेदपाल सिंह, स्टेशन अधीक्षक श्री डी.के.त्यागी, डीआरयूसीसी सदस्य श्री सुनील अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सफल मंच संचालन श्री प्रदीप धेरड़ ने किया। 

-----------










यह ब्लॉग खोजें