बुधवार, 6 मई 2020

लोकडाउन में बाजारों में कैसे घूमती है आठ दस साल की बच्चियां.पुलिस गश्त नहीं होने का परिणाम


* करणीदानसिंह राजपूत*

सूरतगढ़ 6 मई 2020.

सूरतगढ़ में लोकडाउन है, तो बाजारों में और रेलवे प्लेटफार्म पर आठ दस साल उम्र की ये बच्चियां कैसे घूम रही हैं। आज 6 म ई 2020 की शाम के ये फोटो हैं जो मैंने लिए।

प्रशासन और पुलिस किसकी जिम्मेदारी बनती है? 

यदि कोई अनहोनी हो जाएगी तब किसकी जिम्मेदारी बताने की चर्चा करेंगे। मां बाप परिवार वालों की जिम्मेदारी तो है, मगर बाजारों में किसकी पहरेदारी है? किसकी गश्त होती है? मोहल्लों में गश्त नहीं होने का यह परिणाम है कि बच्चे बच्चियां घरों से निकल कर टोलियों में बाजार तक पहुंच जाते हैं।

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

सूरतगढ़।

*****



यह ब्लॉग खोजें