बुधवार, 4 जुलाई 2018

वीरा केंद्र सूरतगढ ने 200 विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री बांटी

सूरतगढ 4 जुलाई 2018.

महावीर इंटरनेशनल के स्थापना की 43वीं वर्षगांठ पर आज राजकीय बालिका विद्यालय में,वीरा केंद्र सूरतगढ़ द्वारा 200  बच्चों  को पाठ्य सामग्री बांटी गई।विद्यालय में आज अन्नपूर्णा दूध योजना का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें संस्था को भी आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री राजेन्द्र सिंह भादू थे।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोहिनी जी ने बताया कि विद्यालय में कई ऐसे जरूरतमंद बच्चिया है जिन्हें  कॉपियां चाहिए। 

 ऐसे में संस्था वीरा केंद्र ने 200 कॉपी, पेंसिल,पेन,रबर,शार्पनर वितरण किए।प्रिंसीपल ने संस्था का इस हेतुआभार व्यक्त किया।इस अवसर पर केंद्र अध्यक्षा वीरा नीतू बैद,सचिव वीरा अनुराधा गुप्ता,वीर लक्ष्मी जैन,वीरा सोनू डागा, वीरा नेहा बैद उपस्थित थी।स्थापना दिवस के उपलक्ष में वीराओं द्वारा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल और बिस्किट वितरित किए गए।



यह ब्लॉग खोजें