रविवार, 11 मार्च 2018

सूरतगढ़:ओम शांति चौक निर्माण


 

सूरतगढ़  में अनेक सड़कों और मोहल्लों में चौराहों के नाम नामकरण जनता  और संगठनों की ओर से पिछले कुछ सालों से किए जा रहे हैं।

 राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 62 से शहर की ओर आने वाली एक सड़क सड़क जो हाउसिंग बोर्ड पुरानी कॉलोनी के पास से होती शहर में आती है । उस पर एक नए चौक का निर्माण किया गया। इसका नामकरण ओम शांति चौक रखा गया है।

यह नामकरण और चौक निर्माण नारी उत्थान केंद्र की ओर से हुआ है। नारी उत्थान केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना ने इस शानदार चौक का विचार रखा और इसका शानदार निर्माण हुआ। 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आध्यात्मिक चिन्ह इस चौक की भव्यता को बढाता है और शांति की प्रेरणा देने वाला है।

(प्रस्तुतकर्ता एवं फोटो - करणीदानसिंह राजपूत



यह ब्लॉग खोजें