शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

सूरतगढ पुलिस व थानाधिकारी निकेतकुमार पारीक पर जानलेवा हमला: 28 पर सख्त मुकदमा:


सूरतगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे थाना अधिकारी निकेत कुमार पारीक पर जानलेवा हमला करने,पुलिस बल पर हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने षड़यंत्र करने के आरोप में 28 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं  307 332 353 336 109 153 147 149 120 बी के तहत  मुकदमा नंबर 434 दर्ज करके जांच लक्ष्मण सिंह सहायक सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।यह घटना 6-9-2018 को हुई।

 यह मुकदमा थाना अधिकारी निकेत कुमार पारीक की ओर से दर्ज करवाया गया है।

इसमें निकेत कुमार ने  राजू जाट और बाघ अली पर जान से मारने के लिए थानाधिकारी पर हमला करने का आरोप लगाया है।

लिखा गया है कि सखी मोहम्मद,बाघ अली, राजू जाट और हरिमोहन सारस्वत ने षड्यंत्र रचा पुलिस बल पर हमला करने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का जिसके तहत पुलिस बल पर हमला हुआ और निकेतकुमार पारीक पर जानलेवा हमला हुआ।

इन लोगों ने भड़काऊ भाषणों में कहा जनता जो चाहती है वह करती है सत्ता जनता जो चाहे होती है। यह कहते हुए भीड़ को साथ लेकर उपखंड कार्यालयमें घुसने का प्रयत्न किया।

 पुलिस ने समझाइश कर रोकने की कोशिश की तब यह लोग नहीं माने। नतीजा यह हुआ कि इन को रोकते वक्त हमला हुआ।

राजू जाट और बाघ अली ने आक्रमण कर थाना अधिकारी निकेतकुमार पारीक को जान से मारने के लिए वार किये जिससे थाना अधिकारी के चोटें आई। 

 पुलिस ने इस प्रकरण में प्रकरण में अभी फिलहाल 26 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है जिसमें

राजू जाट जाट ,बाघ अली, अनिल कुमार पुत्र बागाराम भोजूसर, सत्यप्रकाश सिहाग हाल निवासी सूरतगढ़,

 उमेश मुद्गल, राजेंद्र मुद्गल सूरतगढ़, अब्दुल गफ्फार पुत्र सादिक खान सरदारगढ,सुनाम अली पुत्र जाफर खां सादकवाली,श्रीमती राधा पत्नी राजकुमार वार्ड नंबर 1 सूरतगढ,

 बाग अली उर्फ बागी पुत्र अहमद यार सादक वाली,

अमित कुमार पुत्र जनकलाल अरोड़ा वार्ड नंबर 12 सूरतगढ़,

मुखराम खिलेरी अमरपुरा,रामू छिंपा पुत्र मांगीलाल सूरतगढ़,मनीराम कामरेड 34 एसटीजी,मखुशाह पीर सूरतगढ,

लियाकत अली उदयपुर गांव, राजविंदर सिंह घड़ीसाज सूरतगढ,त्रिलोकराम पुत्र बीरबलराम वार्ड नंबर 5 सूरतगढ़, जवाहर लाल छिंपा सूरतगढ,अयूब खां उर्फ जुबी प्रधान पुत्र अहमद सरदारगढ़,

 हरिमोहन सारस्वत सूरतगढ़, चेतन कालवा जानकीदास वाला और श्याम कुमार मोदी सूरतगढ़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

लिखा गया है कि 50 -60  अन्य लोग भी थे।



यह ब्लॉग खोजें